ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
भिलाई

मोबाईल की किस्त पटाने की बात को लेकर दो गुटो मे हुई खुनी संघर्ष तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। मोबाईल की किस्त पटाने की बात को लेकर दो गुटो मे हुई खुनी संघर्ष। खुर्सीपार थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।तीन युवको पर चाकू, गुप्ती, कैची से किये प्राण घातक हमला की गई है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी भुनेश्वर सेन उम्र 55 साल निवासी शीतला मंदिर के पास शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.10.2024 को रात्रि करीबन 12.15 बजे घर के बाहर लडाई झगडा का आवाज सुनकर बाहर निकला तो देखा कि प्रार्थी का बडा बेटा सतीश सेन, सूर्या सेन और सबसे छोटा बेटा पवन सेन से धीरज सेन और उसके दोनो लडके लव सेन और कुश सेन मोबाईल की किश्त पटाने की बात को लेकर घर के सामने वाद विवाद कर रहे थे।

प्रार्थी का छोटा बेटा पवन सेन कुश सेन के सेलून में काम करता था काम करते समय पवन मोबाईल फोन किस्त में लिया था। वर्तमान में प्रार्थी का बेटा पवन कुश के पास काम करना बंद कर दिया है उसी मोबाईल का किस्त एक साथ जमा करने के लिए कुश सेन धमकी दे रहा था जिसे प्रार्थी समझाने लगा तो बात सुनते ही धीरज एवं उसके लडके लव कुश एक राय होकर स्कुटी में रखे धारदार चाकू जैसे कैची को निकाल कर लव एवं धीरज सेन के द्वारा चाकू एवं कैची से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला किये जिससे सतीश सेन के दाहिने साईड के मस्तक बांये गाल एवं बांये हाथ के अंगूठा के पास, कुश के द्वारा प्रार्थी के मंझला बेटा सूर्या को गुप्ती जैसे चाकु से व बडे बेटे सूर्या को बांये पेट के नाभी के पास दाहिने सीने के पास दाहिने हाथ के अंगूठा के पास चोट लगा है जिससे खून निकल रहा था।

झगडा को छुडाने मोहल्ले का विक्की आये तो उसे भी लव एवं कुश के द्वारा धारदार चाकु से उसके पेट के नाभी के पास मारकर चोट पहुंचाया तथा लव सेन के द्वारा चाकु से प्रार्थी के बांये हाथ के कांख में बांये कोहनी के पास बांये हाथ के अंगूठा के पास मारकर चोट पहुंचाया।

आरोपीगण धीरज सेन, रिकेश सेन उर्फ लव शेखर सेन उर्फ कुश को पकड कर थाना लाया गया। घटना में प्रयुक्त गुप्ती, बडी चाकू, छोटी चाकू, कैची एवं घटना स्थल से खुन आलूदा मिट्टी सादी मिट्टी बरामद किया गया आरोपीगण 1. धीरज सेन पिता पुनाराम सेन उम्र 46 2. निकेश सेन उर्फ लव सेन पिता धीरज सेन उम्र 26 साल 3. शेखर सेन उर्फ कुश सेन पिता धीरज सेन उम्र 23 साल सभी साकिन शास्त्री नगर कैम्प 1 छावनी को आज दिनांक 01.10.2024 को विधिवत गिर० कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button