ब्रेकिंग
जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता
दुर्ग

माता की आराधना में डूबा शहर: गरबा महोत्सव की धूम

दुर्ग। शहर में पहली बार दो दिवसीय गरबा का आयोजन पदमनाभपुर के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित है, जहां पहले दिन ही हजारों की संख्या में माता के श्रद्धालुओं ने आकर गरबा किया । दुर्ग नव निर्माण समिति द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के संरक्षण में दो दिवसीय गरबा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस गरबा में दुर्ग शहर के सभी माता के साथ शामिल हुए और गरबा का आनंद लिया।

सर्वप्रथम माता की आरती के साथ गरबा उत्सव आरंभ किया गया जहां हजारों की संख्या में लोग माता की भक्ति में डूबे थे । शाम को शुरू हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर नौजवान, युवक, युवतियां ने भरपूर गरबा का आनंद लिया। हर कोई गरबा की मस्ती में मस्त नजर आया। रॉक बैंड जबलपुर एवं आकर्षक लाइटें आकर्षण का विषय था । रास गरबा उत्सव की भव्यता की तारीफ आम शहरवासियों ने भी कर रहे है । सबका यही कहना था कि दुर्ग शहर में पहली बार इतना भव्य गरबा का आयोजन हुआ है, जिसके लिए सबने दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं दुर्ग नवनिर्माण समिति का आभार व्यक्त किया।

महापौर संग धिरकते नजर आए आईजी एवं प्रशासनिक अधिकारी...

बता दें कि इस कार्यक्रम में दुर्ग पुलिस के आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर भार्गव, एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर अपने परिवार सहित गरबा का आनंद उठाने मिनी स्टेडियम पहुंचे थे । बाद में शानदार बैंड और माता की भक्ति भरी गीत सुनकर अधिकारी भी खुद को गरबा करने से रोक नही पाए वह भी गरबा करते हुए नजर आए । प्रथम दिवस जहा सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ एक्ट्रेस आस्था शर्मा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंची थी , वही दूसरे दिन आज सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी एक्ट्रेस काजल श्रीवास का आगमन गरबा उत्सव में हो रहा है । यह कार्यक्रम 9 अक्टूबर को भी रहेगा। समिति के संरक्षक महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहरवासियों से अपील की है गरबा के दूसरे दिन भी अधिक से अधिक संख्या में आए और माता रानी के गीतों एवं गरबा का आनंद ले ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button