सांसद बघेल ने महिला सशक्तिकरण पर दिया बड़ा बयान

दुर्ग। सांसद विजय बघेल की मुख्य आतिथ्य में बीआईटी ऑडिटोरियम दुर्ग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मेला सह लखपति दीदी महिला पहल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, और जनपद प्रतिनिधि जितेन्द्र साहू भी उपस्थित थे।



कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सांसद विजय बघेल ने 16 नए हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र और 15 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। साथ ही, 16 लखपति दीदीयों को भी सम्मानित किया गया। मेले में सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि और बैंक लिंकेज के अंतर्गत कई हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।



सांसद बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति दी है। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, और हम प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।”

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। विधायक डोमनलाल ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास के सपने को साझा किया। कलेक्टर ऋ चा प्रकाश चौधरी ने योजना की प्रगति की जानकारी दी, जिसमें 22,624 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम का समापन हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसमें महिलाओं की सशक्तिकरण और आवास की सुविधाओं पर जोर दिया गया।