ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
रायपुर

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा हमला: कांग्रेस को वायनाड से फुर्सत मिलेगी तब रायपुर दक्षिण की सोचेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अब तक कैंडिडेट नहीं तय कर पाई है। पूरे देश में केवल वायनाड में कांग्रेस एक जगह चुनाव लड़ रही हैं। वहां पर राहुल गांधी के इस्तीफ़े के साथ प्रत्याशी घोषित कर दिया था। कांग्रेसी जब वायनाड से फ्री हो जाएंगे तब ध्यान आयेगा की देश में और कहीं भी चुनाव है। कांग्रेस का मतलब नेहरू खानदान है।

दरअसल सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, किसी भी अंचल के विषय पर निर्णय लिए जाते है वह महत्वपूर्ण होता है। प्राधिकरण में चर्चा में ही जगदलपुर मेडिकल कॉलेज निकल गए जो अब बन भी गया। उन्होंने कहा कि, वायनाड सीट से लेकर रायपुर दक्षिण तक दो राज्य है। भाजपा सभी चुनाव को गंभीरता से लड़ती है। कांग्रेस के नेतृत्व को समय मिलेगा की नहीं? चुनाव हारने के बाद कैसे करेंगे।

कांग्रेस के विजय शर्मा के विधायक बनने के बाद बढ़ी घटना वाले बयान पर कहा कि, सूरजपुर, लोहरीडीह, बलौदाबाज़ार में गंभीर अपराध हुए। दाढ़ी में तिनका तो कांग्रेस के ही दिख रही है। कांग्रेस को अपनी दाढ़ी थोड़ी साफ़ करनी चाहिए। अपराधियों के साथ कांग्रेस के फ़ोटो फ्रेम करना चाहिए। दोहरे हत्याकांड में सूरजपुर SP को हटाने में लेट हो गया पहले ही हटाना था। जिस प्रशासन को घटना का पहले से पूर्वाभास नहीं हो सकता हैं। उसे दायित्व नहीं देना चाहिए। साथ ही कहा कि, सक्रिय सदस्यता के बाद संगठन चुनाव के प्रक्रिया होंगे।

कांग्रेस दक्षिण के लिए उम्मीदवार ढूँढ रही है। हमारे संगठन चुनाव के अधिकारी तय हो गए है। डी.एड अभ्यर्थियों के CM हाउस का घेराव के मामले में उन्होंने कहा कि, अभ्यर्थी धैर्य रखें। जैसे SI भर्ती का मामला हल हुआ है सरकार को पहल करके इस मामले को हल करना चाहिए। अभ्यार्थियों को भी धैर्य रखना चाहिए। सरकार इस मामले पर भी निर्णय करेगी। शासन- प्रशासन को भी उनकी बात को अन्यथा नहीं लेना चाहिए। लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button