आकस्मिक निरीक्षण में लापरवाही मिली, एएसआई को लाइन अटैच करने का आदेश

भिलाई। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा थाना खुर्सीपार में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक करण सोनकर को लाइन अटैच किया गया है।



उनका कार्य संतोषप्रद न पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से उन्हें थाना खुर्सीपार से हटाकर पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ किया गया है।



दरहसल 05 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक गर्ग ने छावनी CSP ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिसमें अनुविभाग के अधीनस्थ सभी थानों के लंबित अपराध, मर्ग और चालान मामलों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान थाना खुर्सीपार में लंबित अपराध की विवेचना में सहायक उप निरीक्षक करण सोनकर की कार्यप्रणाली संतोषप्रद नहीं पाई गई।
उनका रवैया कार्य के प्रति उदासीन प्रतीत हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें थाना खुर्सीपार से तत्काल हटाकर पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ करने का निर्णय लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की शिथिलता और कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दुर्ग रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को कार्य के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिचय देने की अपेक्षा की जाती है।