ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
भिलाई

भिलाई में नाली साफ करते युवक की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट शॉक लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, मुढ़पार में घर के बाहर नाली सफाई करते समय ये हादसा हुआ। अचानक युवक ट्रांसफार्मर के खुले तार की चपेट में आ गया। बिजली का झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। परिजनों ने विभाग पर ये आरोप लगाया है और कार्रवाई की भी मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मिथुन नाम का युवक अपने घर के पास नाली साफ कर रहा था। नाली के पास ही ट्रांसफॉर्मर भी है। लोगों के अनुसार, सफाई के दौरान मृतक ने ध्यान नहीं दिया कि ट्रांसफार्मर की तार खुली हुई हैं और वो उसके चपेट में आ गया। जब उसे वहां मौजूद लोगों ने लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेथ घोसित कर दिया। मंगलवार को मिथुन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों सौंप दिया गया है।

परिजनों ने कहा कि, उन लोगों ने कई बार बिजली विभाग में कंप्लेन दाखिल की है कि वहां स्थित ट्रांसफार्मर से खुले तार निकले हुए हैं। उसमें रात में चिंगारी भी निकलती है। यदि बिजली विभाग के अधिकारी समय पर आकर उसको सुधार देते और खुली तार को बंद कर देते तो शायद मिथुन की मौत नहीं होती। मोहल्लेवासियों ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही वहां पर लगे ट्रांसफार्मर की खुली तार की चपेट में आने से एक बंदर और एक गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद भी बिजली विभाग के आधिकारियों ने सुध नहीं ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button