गया बाई स्कूल में 19 नवंबर तक चलेगा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य, शनिवार-रविवार को विशेष शिविर

दुर्ग | भारत व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने/ काटने/ सुधारने का कार्य 1 नवंबर हमारे मतदान केंद्र “गया बाई स्कूल गया नगर” में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक नियमित चल रहा है ।



अतः जिन लोगो का अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है या लोकसभा चुनाव में कट गया है वे अपना नाम अभी जुड़ा सकते है। कल शनिवार 16 व 17 नवंबर रविवार की विशेष शिविर रहेंगे|




नोट: – ऐसे युवा जो 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके है उनका भी नाम मतदाता सूची में अभी जुड़ेंगे तथा आगामी महीना होने वाले पार्षद चुनाव महीने में वोट डालने के भी पात्र होंगे।
ये साथ लेकर जाए – आवेदक का 2फोटो 2 आधार कॉपी और अपने परिवार या पड़ोसी का 2 फोटो परिचय पत्र कॉपी व मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाए।
नाम कटवाने के लिए ये साथ लेकर जाए –मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र,परिचय पत्र कॉपी तथा किसी परिजन का भी परिचय पत्र कॉपी अटैच करे।