धमतरी
अभनपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण हादसा: बाइक सवार को कुचला, 2 की मौके पर मौत

धमतरी | अभनपुर धमतरी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा यहाँ देर रात सातपारा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है । यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है



बात दे दोनों मृतक भूपेंद्र कुर्रे और किशोर कुर्रे दोनों थुहा बंगोली के रहने वाले हैं,फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की खोज में जुट गई है


