ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
देश

गोद लिए बेटे के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश

उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने जब एक हत्या का खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया. दरअसल यहां मृतक शख्स ने जिस युवक को गोद लिया था, उसने और मृतक की पत्नी ने मिलकर उसकी ही हत्या कर डाली.

आपको बता दें कि मनोज कुमार ने 23 साल के राहुल कुमार को हाल ही में गोद लिया था. राहुल गांव का ही रहने वाला था. मगर राहुल के अवैध संबंध मनोज की पत्नी से बन गए थे. ऐसे में राहुल और मनोज की पत्नी ने मनोज को ही रास्ते से हटाने की साजिश रची.

जानिए वारदात की पूरी कहानी

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत 15 नवंबर को एक युवक मनोज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने पत्नी की सूचना पर शव को बरामद किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

मामले की जांच के दौरान जो सामने आया, उसे जान पुलिस भी चौंक गई. जांच में सामने आया कि मृतक मनोज ने गांव के ही राहुल कुमार (23 साल) को 5 माह पहले ही गोद लिया था. राहुल कुमार और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए थे. ऐसे में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे मनोज कुमार की मौत की कहानी उसकी अपनी ही पत्नी और गोद लिए बेटे ने लिख दी.

यूं रची साजिश

मनोज की पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल ने मिलकर 15 नवंबर की रात मनोज की हत्या करवा दी. हत्या की सुपारी गांव के युवक विकास जाटव को ढाई लाख रुपए में दी गई. हत्या के लिए मृतक की पत्नी ने 27 हजार रुपये पहले ही दे दिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, मनोज जाटव नाम के युवक की हत्या की गई थी. जांच में सामने आया कि घर के ही लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिलवाया. हत्या की साजिश मृतक की पत्नी और मृतक के गोद लिए युवक ने ही रची. मृतक के द्वारा राहुल को 5 महीने पहले ही गोद लिया गया था. जांच में सामने आया है कि राहुल का महिला के साथ रिश्ता चल रहा था. इन दोनों ने गांव के ही विकास नामक युवक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button