ब्रेकिंग
वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा
भिलाई

उतई की प्लाइवुड फैक्ट्री से 7 संदिग्ध गिरफ्तार, चोरी-छिपे कर रहे थे काम

भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा इन दिनों जिले में बाहर से आकर बिना किसी सूचना के रह रहे संदिग्धों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पतासाजी की जा रही है।

इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने उतई थाना क्षेत्र में 7 ऐसे संदिग्धों को पकड़ा है जो कि बिना किसी सूचना के यहां की एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उतई थाना क्षेत्र में संचालित प्लाइवुड फैक्ट्री मारूति सिजनिंग एवं केमिकल वूड्स तथा पाण्डेय आरा मिल उतई में बाहर से आये मजदूरों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्लाइवुड फैक्ट्री एवं आरा मिल का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की गई।

आरा मिल के निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि असम राज्य के कोकराझार जिले से 7 मजदूर पुलिस थाने में जानकारी दिए बिना संदिग्ध रूप से अपनी उपस्थिति छिपाकर रह रहे है।

जिनसे पुछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 128 बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों में अबुल शेख पिता मनशुर शेख उम्र 70 वर्ष निवासी परताकखटा पार्ट 01 फाकिरग्राम जिला कोकराझार असम, छापियल हक पिता नयमुद्दीन शेख उम्र 51 वर्ष निवासी परताकखटा पार्ट 01 डोटोमा जिला कोकराझार असम,

हमिदुर रहमान पिता जारूतुल्ला शेख उम्र 42 वर्ष निवासी तितलीगुड़ी जिला कोकराझार असम, ईब्राहिम फोकिर पिता रोहिम बादशाह फोकिर उम्र 29 वर्ष निवासी हेकाइपारा चंदरापार जिला कोकराझार असम, शाहबुद्दीन शेख पिता जहानुद्दीन उम्र 42 वर्ष निवासी दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02 जिला कोकराझार असम,

लोकमान अली पिता अनवर अली उम्र 23 वर्ष निवासी लश्करपार दूराहाटी परताकखटा पार्ट 02 जिला कोकराझार असम तथा आलम गिर बादशाह पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 27 वर्ष निवासी मुसलमान पाट 01 गोसाई गांव जिला कोकराझार असम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button