ब्रेकिंग
8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत,आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार दुर्ग में भव्य कर्मा जयंती एवं समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और व... भाजपा चंडी शीतला मंडल में स्थापना दिवस के अवसर पर वार्ड 03 नया तालाब मठपारा मे स्थित बाबा साहब डॉ भी... कलेक्टरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया पुष्पांजलि अर्पित नल आज सोमवार सुबह भी नहीं खुल पाएगा,शाम रात्रि तक ही खुलेंगे नल... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण सम... भिलाई हादसा: ट्रक के पहिए में फंसा युवक, पैर की हड्डियां चकनाचूर राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन
दुर्ग

दुर्ग का शहीद चौक: पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के साथ हुआ उद्घाटन

दुर्ग |  मोर शहर मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए सौंदर्यीकरण में स्वर्गीय मोतिलाल वोरा सांसद निधि एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के विधायक निधि के अलावा दुर्ग शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष पारख के विशेष सहयोग से लगभग सत्तर लाख रु के खर्च से यह निर्माण कार्य पूरा हो सका कार्यक्रम में सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के प्रधान सेवादार अरविंदर सिंह खुराना राजू भाटिया समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे|

सांसद विजय बघेल पूर्व विधायक अरुण वोरा, विधायक ललित चंद्राकर एवं महापौर की उपस्थिति में शहीद चौक में लगाई गई शहीदों की मूर्ति का अनावरण किया गया|

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण कार्य की सराहना की आने वाले समय में इस इस चौक के सौंदरीकरण का रखरखाव भी समाजसेवी मनीष पारख के द्वारा किया जाएगा|

ज्ञात होगी अवीश एडुकोम, लाइफ केयर डायग्नोसिस ,इमेज नेहरू नगर, जयदीप गैस एजेंसी के संचालक मनीष पारख के द्वारा दुर्ग के प्रमुख चौराहो का सौंदरीकरण किया जा रहा है आने वाले समय में जल्दी ही सौंदरीकरण का पूर्ण कार्य पूरा किया जाएगा

एक झलक में मैघ गंगा ग्रुप
मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसके नींव मनीष पारख द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहा है।

जिसके अंतर्गत अविश एडुकॉम – शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन के कोर्स प्रदान करता है। जो की दुर्ग रायपुर और भुबनेश्वर में अपनी विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है ।

लाइफकेयर डायग्नोसिस – स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करते हुए दुर्ग और भिलाई में सफलता पूर्वक संचालित है इसके अलावा जल्द ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नेहरू नगर इमेज भी मेघ गंगा ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाएगा

महावीर ज्वैलर्स – लग्जरी और जीवनशैली उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, दुर्ग क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देता है।
जयदीप गैस एजेंसी – ऊर्जा आपूर्ति और घरेलू सुरक्षा के क्षेत्र में भिलाई नगर क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।

डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग: कॉर्पोरेट समाधान, ब्रांडिंग और रचनात्मक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उद्योगों में नवाचार और विकास को प्रोत्साहन मिलता है।

मेघ गंगा ग्रुप के ये सभी स्तंभ सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button