accident : हाईवा ने मोटरसाइकिल चालक को कुचला, एक पैर कटकर हुआअलग

भिलाई | भिलाई नगर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक को गलत दिशा से आ रहे हाईवा ने कुचल दिया।



हादसे में मोटरसाइकिल चालक का एक पैर कटकर अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास टाउनशिप से नंदिनी रोड उतरते हुए हुई।

सुबह लगभग 8 बजे हाईवा क्रमांक सीजी 07 सी एन 2697 के चालक ने लापरवाही से गलत दिशा से वाहन चलाया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एई 0907 को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में मोटरसाइकिल चालक का एक पैर कटकर अलग हो गया और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
वहीं, हाईवा अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया, जिससे इसके चालक की ड्राइविंग सीट पर ही फंसा हुआ है। पुलिस द्वारा चालक को निकालने का प्रयास जारी है।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।