ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
दुर्ग

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु में दुर्ग से प्रतिभागि स्काउट गाइड़ शामिल होकर सहकुशल वापसी

दुर्ग |  राष्ट्रीय जबूरी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में डायमंड जुबली में दुर्ग जिला से 4 स्काउट 4 गाइड़ एवं 1 प्रभारी गाइड़र कुल 9 की संख्या प्रतिभागि शामिल हुए|

राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु में पूरे भारत तथा विदेशों से 25000 से अधिक संख्या में स्काउट गाइड तथा स्काउट्स एवं गाइड्स भागीदारी रहीं विदेश से ऑस्ट्रेलिया, जापान, श्रीलंका, मलेशिया, बांग्लादेश, यूएई,नेपाल,के साथ स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर ने भाग लिया |

जबूरी मे आयोजित प्रतियोगिता में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, स्किल ओ रामा,फूड प्लाजा, कैप क्राप्ट,ग्लोबल डेवलपमेंट, विलेज,फिजिक्ल डिसप्ले, एडवेंचर, बौद्धिक ,लोकनृत्य, में भागीदारी गतिविधियों में रही|

उक्त जबूरी मे जिले से शा. उ. मा. वि. दारगाव से डागेश्वर साहू, कैलाश केवट,कु खुशबू , रेवती साहू, शा. उ. मा. वि. बलोदी कु टिकेश्वरी देशमुख, शा .उ .मा .वि .कुथरेल कु सुहानी साहू, सेजेस जामगाव एम से विवेक साहू, शा. उ .मा .वि.गोडपेड्री मनीष कुमार वर्मा,

दुर्ग जिले से राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडू में प्रतिनिधित्व किया, स्काउट गाइड के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा जबूरी में भाग लेने से स्काउट गाइड में सांस्कृतिक, सामाजिक भावना प्रबल होती है|

जिससे व्यक्तित्व निखरता है देश विदेश के लोगों के साथ रहने से उनके रहन सहन, खान पान देश की परंपरा ओर सोच के बारे में जानकारी मिलती है|

जिला संघ के पदाधिकारियों ने सराहनीय प्रशंसा किये ओर प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button