ब्रेकिंग
महापौर अलका बाघमार ने नवीन हाईजेनिक मछली मार्केट का किया निरीक्षण स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों का हुआ निराकरण,महापौर द्वारा 30 पीड़ित करदाताओं को लौटाए राशि अवैध रूप से चिट्टा (हेरोईन) की ब्रिकी करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, शादी में गए परिवार के सूने घर में चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ एसपी विजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण और बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने दिए निर्देश शिवनाथ नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील पहलगाम आतंकी हमले में नागरिकों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मीरानिया भी मारे गए ; मुख्य... पहलगाम के बैसरन में बड़ा आतंकी हमला, 26 की मौत, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ली सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश
छत्तीसगढ़

आज नगरीय निकाय चुनाव, 44.90 लाख मतदाता करेंगे उम्मीदवारों का फैसला

आज छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। 

दुर्ग और सुकमा में पांच वार्डों में उपचुनाव भी हो रहे हैं, जिसके लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में कुल 10,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 44,90,360 मतदाता करेंगे। इनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

नगरीय निकाय चुनाव में जिन प्रमुख नगर निगमों में मतदान हो रहा है, उनमें जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं। इसके अलावा, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए भी मतदान हो रहा है।

साथ ही, चुनाव प्रक्रिया के तहत दुर्ग जिले के नगर निगम भिलाई, नगर निगम भिलाई-चरौदा, नगर निगम रिसाली और बस्तर संभाग के सुकमा जिले के नगर पंचायत कोन्टा के कुछ वार्डों में उपचुनाव भी हो रहे हैं।

चुनाव में 192 नगरीय निकायों में से 19 निकायों में 2026 में चुनाव होगा, जिसमें 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत शामिल हैं।

इस चुनाव में राज्य के नागरिकों के वोट से छत्तीसगढ़ की स्थानीय सरकारों की दिशा तय होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button