दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दुर्ग। जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सैलूद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मंत्रालय में पदस्थ दो कर्मचारी नहर में डूब गए, जिनकी तलाश में SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घटना रविवार को उस वक्त हुई जब प्रहलाद यादव और नंदकिशोर ध्रुव अपने एक मित्र के साथ धमतरी के प्रसिद्ध बिलई माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।





वापसी के दौरान तीनों ने सैलूद के पास नहर के किनारे विश्राम करने के लिए अपनी कार रोकी। इसी दौरान प्रहलाद यादव नहर के किनारे हाथ धोते समय फिसल गया और तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए नंदकिशोर ध्रुव ने भी छलांग लगाई, लेकिन वह भी तेज धारा में लापता हो गया।




घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। SDRF कमांडेंट नागेंद्र सिंह और पाटन एसडीओपी अनूप ने बताया कि नहर में तांदुला बैराज का अत्यधिक तेज बहाव है, और गहराई लगभग 15 फीट तक है, जिससे सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है। अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है, और प्रशासन की ओर से लगातार खोजबीन की जा रही है।