ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
भिलाई

नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवाएं विभाग, इस्पात नगरी के जनसामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप के सौंदर्यीकरण, अनुरक्षण एवं उन्नयन की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। इस्पात नगरी के सभी प्रमुख चौराहों के उन्नयन के बाद सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी अब लगभग पूर्णता पर है। दूसरी ओर नगर सेवाएं विभाग अब इस्पात नगरी के प्रमुख बाजारों व नालियों, सड़कों की साफ-सफाई के साथ-साथ आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु हरसंभव कार्य कर रहा है।

नगर सेवाएं विभाग ने अपने इस कार्य के दौरान सर्वप्रथम सेक्टर-10 और सेक्टर-6 के बाज़ारों के उन्नयन की दिशा में कार्य प्रारंभ किया है। टीएसडी के सिविल विभाग द्वारा इन दिनों टाउनशिप की नालियों का रखरखाव व मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार नई नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। लोगों को असुविधा से बचाने और टाउनशिप में सफाई व व्यवस्था सुचारू रखने हेतु नगर सेवाएं विभाग निरन्तर प्रयासरत है।

आने वाले महीनों में बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-10 मार्केट में स्थानीय पार्षद के सहयोग व सुझाव से नाली निर्माण के लिए नई पाइपलाइन डालने तथा सड़क की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। इसी तरह सेक्टर-6 में भी बाजार के चारों ओर की नालियों की मरम्मत और साफ-सफाई भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

वित्त वर्ष 2024-25 में इस्पात नगरी के जनसामान्य के आवागमन को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने हेतु नगर सेवाएं विभाग द्वारा पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण, चौराहों का उन्नयन एवं नवीनीकरण का कार्य वृहद पैमाने पर किया गया है। सड़कों के चौड़ीकरण से नगर में जहां आवागमन सहज व अधिक सुविधाजनक होगा वहीं दूसरी ओर खराब सड़कों के कारण संभावित दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

यद्यपि यह कार्य अब लगभग पूर्णता पर है, परन्तु टाउनशिप के कुछ स्थानों पर तकनीकी कारणों और नगर निगम से अनुमति नहीं प्राप्त होने के कारण चौड़ीकरण पूर्ण नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त सभी चौराहों की पेंटिंग, मरोदा की ओर जाने वाले चौराहों, डिवाइडरों की मरम्मत और उन्नयन, सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण, सभी सेक्टरों और सड़कों की जानकारी देने वाले साइन बोर्ड, बस स्टॉप की रंगाई-पोताई के साथ ही शासकीय भवनों के अनुरक्षण और वाइटवॉश का कार्य इस वित्त वर्ष में किया गया है।

इसके साथ ही इस्पात नगरी के सभी प्रमुख चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे की स्थापना का
कार्य भी गति पर है। शीघ्र ही इस कार्य के पूर्ण होने से नगरवासियों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। यह कार्य जिला के पुलिस प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही बोरिया गेट चौराहे की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सुविधाओं में निरन्तर उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button