आईपीएस भावना गुप्ता ने संभाला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की कमान

बलौदाबाजार-भाटापारा : भारतीय पुलिस सेवा की 2014 बैच की अधिकारी भावना गुप्ता ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले के विभिन्न थाना-चौकियों की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।



आईपीएस भावना गुप्ता इससे पूर्व सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं और अपने सशक्त नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं।




पदभार ग्रहण करते हुए एसपी गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बेसिक पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने पुलिस बल को अनुशासन, तत्परता एवं तन्मयता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपील की।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, एसडीओपी कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, तथा रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर, के साथ जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई जा रही है।