भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी छुट्टियों का ऐलान, 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगे बंद

रायपुर | प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।



यह फैसला शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय सभी स्कूलों पर लागू होगा। विभाग का कहना है कि तेज गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, इसलिए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है।




हालांकि, इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा। शिक्षकों को पूर्व निर्धारित विभागीय आदेशों के अनुसार कार्य करना होगा। आदेश की अन्य सभी शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में ही प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस निर्णय से छात्रों और अभिभावकों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।