राजनांदगांव में आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब जब्त

रायपुर | राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध व्यापार एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल और कार्रवाई का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम आमाटोला बागनदी में कार्रवाई करते हुए 4.320 बल्क लीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा जब्त की है।



सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने जानकारी दी कि आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार कुर्रे और आरक्षक भोजराज उइके, अनिल सिन्हा, मनीष रजक की टीम ने आरोपी हेमराज मर्सकोले के मकान से 24 पाव शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।




आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विक्रय को रोकने के लिए होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की सतत जांच करने और अवैध मदिरा बिक्री पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।