ब्रेकिंग
मोबाईल छिनकर भागने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 जुआरी गिरफ्तार – 1.24 लाख रुपये नकद बरामद भिलाई: कपल को रूम देकर पोर्न वीडियो शूटिंग की आशंका, पुलिस ने मारा छापा ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जलकर चालक की दर्दनाक मौत भीषण गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 5 मई को कई ट्रेनें रद्द, कई घंटों की देरी से चल रही ... जनता की समस्या का समयबद्ध समाधान सुशासन तिहार का उद्देश्य: कलेक्टर अभिजीत सिंह निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप, बेहतर यूआई यूएक्स के साथ 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे शाम... राहुल गांधी के संघर्ष की हुई जीत,मोदी सरकार को जातिगत जनगणना के लिए करनी पड़ी घोषणा-आकाश कन्नौजिया आवेदनों का समाधान करने आज 5 मई से 06 वार्डो में लगेंगे शिविर भिलाई में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन
छत्तीसगढ़

भिलाई में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन

भिलाई । न्यू गतका स्पोट्र्स एसोसिएशन के द्वार द्वारा छत्तीसगढ़ द्वारा 3 व 4 मई को गुरुनानक स्कूल सेक्टर 6 में दो दिवसीय गतका कोच एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, महासमुंद, कोरबा, धमतरी, बालोद, बेमेतरा कबीरधाम, मानपुर मोहला के 70 खिलाड़ीए पीटीआई और आफिशियल ने भाग लिया।

एसोसिएशन के सहसचिव और तकनीकी विशेषज्ञ अमन सिंह, करन सिंह और राजवीर सिंह द्वारा गतके की बारीकियों, पाइंट्स, फाउल्स, ग्राउंड और सभी गतके संबंधी आवश्यक जानकरियां से अवगत कराया गया। जिससे सभी रैफरी कोच अपने जिलों में खिलाडिय़ों को गतके का प्रशिक्षण दे सकें। वर्कशॉप में सभी आफिशियल के टेस्ट लेकर अंकों के आधार पर उनके प्रमाण पत्र दिये गए।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस ऐतिहासिक खेल का पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करना है। जिससे खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से अपना भविष्य बना सकें। सभी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी जिससे वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कल्पना स्वामी, रामदास सिंह, गुरूनानक स्कूल के चैयरमेन मनजीत सिंह, लखविंदर सिंह और कईं गतका खिलाड़ी व गतका प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button