बलौदाबाजार
गुटखे के विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार| सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम हिरमी में एक युवक की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतक ने ढाबा में गुटखा खाया था और पैसा नहीं दिया था, जिससे आरोपियों ने आवेश में हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी उड़ीसा भागने की फिराक में था| लेकिन पुलिस ने उन्हें कोंडागांव से हिरासत में ले लिया।



ग्राम हिरमी में ढाबा संचालक जग्गू उर्फ जागेश्वर और उसके दो सहयोगियों ने संजीव पासवान के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना रात्रि करीबन 10:00 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास स्थित PS टायर दुकान में हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की मृत्यु हो गई।


