आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने पर पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या

गरियाबंद | गरियाबंद जिले के ग्राम गुजरा में एक चौंकाने वाली घटना में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया। इस पर पत्नी लक्ष्मी बाई ध्रुव और उसके प्रेमी भीखम कुंजाम ने मिलकर पति रोमन ध्रुव की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी सहित प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। मामला गरियाबंद जिले के सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुजरा का है। पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का हत्या करवाया गया।



रोमन ध्रुव की दिनांक 12.01.2024 को मौत हो गई। अंतिम संस्कार कर गांव के ही भर्री खेत में दफना दिए। दिनांक 16.09.2024 के रात्रि गांव का भीखम कुंजाम, मृतक की पत्नी लक्ष्मी बाई ध्रुव के घर का दीवाल कुदकर घर के अंदर घुस रहा था, जिसे गांव के बृजलाल एवं अन्य लोगों के साथ पकड़े थे, अगले दिन गांव में मिंटिंग में बहु लक्ष्मी ध्रुव द्वारा भीखम कुंजाम के साथ रहना बोली जिस पर उनको भीखम कुंजाम को सौंपा गया था। दिनांक 28.09.2024 को पुनः लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा बच्चों सम्बंध में निर्णय करने गांव मिटिंग रखा गया था जिसमें लक्ष्मी ध्रुव एवं भीखम कुंजाम भी उपस्थित थे।



इसी दौरान भीखम कुंजाम गांव समाज के सामने बताया कि उनका लक्ष्मी ध्रुव के साथ अवैध सम्बंध है तथा दिनांक 12.01.2024 के रात्रि रोमन ध्रुव उन दोनों को अपने घर में अवैध सम्बंध बनाते पकड़ लिया था एवं रोमन ध्रुव को दो चार थप्पड़ मारा था इसी दौरान भीखम कुंजाम एवं लक्ष्मी ध्रुव के बीच अवैध सम्बंध को छुपाने के लिए भीखम कुंजाम के द्वारा अपने पास रखे गुमछा कपड़ा से रोमन ध्रुव के पीछे से उसके मुंह को कपड़ा से दबाते हुए जमीन में पटक कर उसके पीठ में बैठ कर गमछा से मुंह दबाकर हत्या करना बताया है घटना समय लक्ष्मी ध्रुव भी वहां उपस्थित थी एवं मृतक की हत्या में आरोपी का सहयोग की है।

सूचक की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों भीखम कुंजाम पिता स्व0 जोहन राम उम्र 26 साल गुजरा और लक्ष्मी बाई ध्रुव पति रोमन ध्रुव उम्र 25 साल गुजरा से घटना के सम्बंध में पुछताछ कर जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।