जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की मांग, कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि

दुर्ग । जिला चिकित्सालय में जहा 5 सौ बेड और 1000 प्लस ओपीडी मरीज स्थानीय एवम आस पास के क्षेत्र से चिकित्सा सेवा के लिए यहां आते है। उचित और सकारात्मक सेवा के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। विशेष कर माह के प्रत्येक सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ी हुई होती है, किंतु आवश्यक रूप से निर्धारित संख्या में चिकित्सक की कमी से चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रही है। विशेषकर चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड और आपातकालीन विभाग इसका ज्वलंत उदाहरण है।



साथ ही फेफड़े की क्षमता जानने की मशीन Spiro metey जिसका संचालन बंद पड़ा हुआ है। फेफड़े की रोगी इस सेवा से वंचित हो रहे है। प्राइवेट हॉस्पिटल मे इसकी जांच महंगी है जिसे पीड़ित गरीब रोगी वहन करने में अक्षम साबित होते है। इस महत्वपूर्ण और संवेदनायुक्त मांग के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर और मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर ने देते हुए कहा कि कलेक्टर मैडम इस दिशा में शीघ्र ही सकारात्मक पहल करेंगी।


