ब्रेकिंग
धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत,आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार दुर्ग में भव्य कर्मा जयंती एवं समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और व... भाजपा चंडी शीतला मंडल में स्थापना दिवस के अवसर पर वार्ड 03 नया तालाब मठपारा मे स्थित बाबा साहब डॉ भी... कलेक्टरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर किया पुष्पांजलि अर्पित नल आज सोमवार सुबह भी नहीं खुल पाएगा,शाम रात्रि तक ही खुलेंगे नल... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा के पदभार ग्रहण सम... भिलाई हादसा: ट्रक के पहिए में फंसा युवक, पैर की हड्डियां चकनाचूर राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल
Uncategorized

दुर्ग एसपी का बड़ा एक्शन: शराब के नशे में मारपीट करने वाले आरक्षक को किया सस्पेंड

दुर्ग-भिलाई।  दुर्ग पुलिस विभाग में एक आरक्षक द्वारा शराब के नशे में विवाद करने का मामला सामने आया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने रानी तरई थाने में पदस्थ आरक्षक नवनीत कलसी को सस्पेंड कर दिया है।

नवनीत कलसी पर आरोप है कि उसने जूठा बहाना बनाकर छुट्टी ली जिसके बाद शहर में झगड़ा किया और लोगों से मारपीट की। खुर्सीपार पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

यह कार्रवाई छावनी-पाटन सीएसपी हरीश पाटिल की रिपोर्ट पर की गई है। सीएसपी पाटिल ने बताया कि नवनीत कलसी मूलतः पुलिस लाइन में तैनात था, मौखिक आदेश पर रानी तरई थाने में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी।

लेकिन दीपावली के दौरान बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेकर अपने घर खुर्सीपार चला आया था। 3 नवंबर को मातर त्योहार के दौरान शहर में भीड़-भाड़ थी, तभी सीएसपी को जानकारी मिली कि डबरापारा ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम लग गया है।

सीएसपी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान नवनीत कलसी, जो शराब के नशे में था, वहां आया और पुलिसकर्मी से डंडा छीनकर झगड़ रहे लोगों पर हमला करने लगा।

सीएसपी ने उसे फटकारते हुए पूछा कि वह किस हैसियत से डंडा छीनकर मारपीट कर रहा है। नवनीत ने जवाब दिया कि वह दुर्ग पुलिस का आरक्षक है और छुट्टी पर है। इस पर सीएसपी ने गुस्से में कहा कि छुट्टी पर रहकर भी ऐसी हरकतें करने पर उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके बाद नवनीत मौके से फरार हो गया।

अगले दिन, 4 नवंबर को नवनीत कलसी ने एक दंपती से भी मारपीट की। दंपती डभरापारा ब्रिज के पास खड़े थे, जब टीआई अंबर भारद्वाज ने उन्हें सलाह दी कि सुनसान जगह पर खड़ा होना सुरक्षित नहीं है।

जैसे ही टीआई वहां से गए, नवनीत कलसी ने शराब के नशे में दंपती को धमकाना शुरू कर दिया। जब दंपती ने इसका विरोध किया, तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन पर हमला कर दिया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएसपी हरीश पाटिल ने खुर्सीपार थाना प्रभारी से मामले की एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद दुर्ग एसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने 9 नवंबर को आरक्षक नवनीत कलसी को सस्पेंड कर दिया।

यह मामला यह सिद्ध करता है कि कानून का पालन न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button