ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
दुर्ग

कमिश्नर का सख्त आदेश: गैर हाजिर सफाईकर्मियों पर होगी कार्यवाही

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा सफाई कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट लेने शहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद मंगलवार सुबह नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने सफाई कार्याें का जायजा लेने के लिए एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया एवं कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश।उन्होंने रायपुर नाका जीरो वेस्ट सेंटर में साफ सफाई एवं डोर टू डोर कलेक्शन की जानकारी लेते हुए सफाई व्यवस्थित करने कहा।

कमिश्नर ने कसारीडीह समेत सभी वार्डो में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था और आमजन से स्वच्छता बनाए रखने और आस-पास सी एन डी वेस्ट को हटाने के निर्देश ओर सुपर वाइजरो से कमचारियों की हाजिरी निष्ठा चेक कर सुबह 6.30 बजे सभी को काम में लगाए और 2 बजे सेकंड हाजिरी ले उसमें गलत पाए जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी।उन्होंने निगम क्षेत्र के जोन क्षेत्र का दौरा किया और सफाई कर्मचारियों की हाजिरी चेक की।

इस दौरान सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित रहने व समय पर वार्डो में पहुँचकर बेहतर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सुबह समय पर नही आने वाले सफाई कर्मियों का अनुपस्थित दर्ज कराया जाएगा। निगम कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर व संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही कर्मियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कमिश्रर ने लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील भी की।

कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य से उत्सर्जित होने वाला मलवा ना केवल शहर की सुंदरता को ही धूमिल नही कर रहा है, बल्कि इससे बढ़ने वाला प्रदूषण शहर निवासियों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है। सी एंड डी वेस्ट के लिए नागरिको से कहा सड़क किनारे या नाली के ऊपर पर बिल्डिंग मटेरियल न रखें, ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करने की अपील भी की गई। कमिश्नर ने संबंधित निर्माण के अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाते हुए नियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद, कुणाल व राहुल मोजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button