दुर्ग
शराब की अवैध बिक्री करते नशे का कारोबारी गिरफ्तार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग। ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव में केनाल पारा में अवैध रूप से शराब बेचते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपी के कब्जे से 44 नग देसी प्लेन एवं 16 नग देसी मसाला मदिरा जब्त किया गया है।



पुलिस टीम नशे के कारोबारियों पर लगातार निगाह रखी हुई थी। विशेष सूत्रों से पता चला कि राज कपूर नाम का व्यक्ति ग्राम चंदखुरी केनाल पारा में अवैध रूप से शराब बेच रहा है।



मौके पर पहुंची टीम ने अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजकुमार सारथी 49 वर्ष निवासी केनाल पारा ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव को पकड़ा।
उसके पास से 44 पव्वा देसी प्लेन मदिरा एवं 16 पव्वा देसी मसाला मदिरा को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।