सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य कॉलेज के छात्रों ने किया इंडियन सीड शैलेक इंडस्ट्रीज का शैक्षणिक भ्रमण

दुर्ग | सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य कॉलेज दुर्ग के वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने धमतरी जिले के अछोटा स्थित इंडियन सीड शैलेक इंडस्ट्रीज का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लाख (शैलेक) उद्योग से जुड़े अमित जायसवाल से लाख बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली।



अमित जायसवाल ने छात्रों को बताया कि लाख की खेती किस प्रकार कि जाती है तथा पेड़ से लाख किस प्रकार निकाला जाता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार की दृष्टिकोण से लाख का क्या महत्व होता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को झलमला मंदिर, बालोद, विध्यंवासनी मंदिर, धमतरी का दर्शन कराया गया। बालोद जिले में स्थित तादुला डेम का भी छात्र-छात्राओं को अवलोकन कराया गया।



शैक्षिक भ्रमण में महाविद्यालय के वणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापक शामिल हुए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश श्रीवास्तव, प्राध्यापक डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. रोहित कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार साहू, डॉ. राहुल कुमार साहू, डॉ. संदीप कुमार शर्मा, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. श्वेता सोनी, डॉ. सोनाली साहू, डॉ. प्रिया साहू उपस्थित थे।
