चाकु रखकर घुमने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

दुर्ग | जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में अवैध चाकु, कटर रखने वालो की धरपकड़ की प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।



इसीक्रम में दिनांक 04.12. 2024 को थाना वैशाली नगर पुलिस टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी इसी दौरान जैन टिम्बर आजाद चौक रामनगर के पास आम जगह में एक व्यक्ति अपने कमर में धारदार चाकु रखा था जिसे गश्त आरक्षको द्वारा पकड़ा गया|



जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जानिशार खान उर्फ बहादुर खान पिता सफीक खान उम्र 18 वर्ष साकिन रामनगर आजाद चौक जोशी लकड़ी टाल के पास वार्ड न0 13 थाना वैशाली नगर का निवासी होना बताया।
बाद आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में वैशाली नगर थाने के गश्त आरक्षको की उत्कृष्ट भूमिका रही।