पाटन
सेलूद सोसायटी में काँग्रेस की निगरानी समिति का हुआ गठन

पाटन बिधानसभा। पाटन विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशसा से ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा व ज़ोन अध्यक्ष सालिक साहु की सहमति से सेवा सहकारी समिति सेलूद में काँग्रेस की निगरानी समिति का गठन किया गया है।



जिसका मार्गदर्शन जिला सहकारी केन्दीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा करेगी।समिति में जिन लोगो को शामिल किया गया है ।



उसमें प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रूपराम साहु ,दिलीप बंछोर व चन्द्र कुमार धनकर (सेलूद) कांति साहू व सुख देव ठाकुर(पतोरा) रतनू यादव व सत्रुधन यादव(मुड़पार) रामखिलावन साहू

व मनीराम साहू(अचानकपुर)से ग्राम ढौर से अमन लाल साहू व ग्राम चुनकट्टा से पुरुषोत्तम जोशी को निगरानी समिति में सदस्य बनाया गया है