ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
दुर्ग

राष्ट्रीय स्तर की भरतनाट्यम स्पर्धा में महापौर धीरज बाकलीवाल हुए शामिल

दुर्ग |  राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कौशिकी 2024 अपनी भव्यता और विशिष्टता के लिए चर्चा का केंद्र बना।

इस कार्यक्रम का आयोजन भरतनाट्यम नृत्य शिरोमणी खुशी जैन और कत्थक सिंगरमणि डॉ. चंदन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

खुशी जैन: नृत्य साधना का 25 वर्ष का सफर भरतनाट्यम की ख्यात कलाकार खुशी जैन पिछले 25 वर्षों से नृत्य की साधना कर रही हैं और 12 वर्षों से प्रशिक्षण दे रही हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय और साइंस कॉलेज में शिक्षिका के रूप में भी कार्य किया है और वर्तमान में दूरदर्शन रायपुर में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।

डॉ. चंदन सिंह: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति के नर्तक कत्थक के विद्वान डॉ. चंदन सिंह ने खैरागढ़ से अपनी शिक्षा पूर्ण की है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दी है। उन्हें सिंगरमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया है। डॉ. सिंह ने अपने नृत्य प्रशिक्षण से अनेक शिष्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

प्रतिभागियों और निर्णायकों की शानदार भूमिका इस कार्यक्रम में लगभग 200-250 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निर्णायक मंडल में एस. ममता राव, अंकिता सोनी, स्वाति मानकर और भारती ने अपनी भूमिका निभाई।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों और आयोजकों का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रमुख सहयोगियों में मदरसा बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, गौरव उमरे, डॉ. तनिष्क जैन, श्रेयस सिंघई, स्नेहा सोनी, सुमन महतो, तृष्णा, कुहू, सीमा भाटिया, जयंतिक राव, नंदिनी कुमारी, गरिमा सिंह, नंदिका, गुंजन महतो, कुणाल देवांगन, सान्वी अग्रवाल, ऋषिका थिटे, गौरव तुर्काने और रश्मि किरण लकड़ा शामिल हैं।

कौशिकी 2024 ने न केवल बच्चों को अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि दर्शकों को भी भारतीय नृत्य कला की समृद्ध परंपरा से रूबरू कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button