शादी का प्रलोभन देकर युवती से अनाचार करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग | महिला संबंधी अपराधो को गंभीरता से लेते हुये महिला के साथ अपराध घटित करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) के द्वारा दिये गये|



दिशा निर्देश के परिपालन में सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया |



प्रार्थीया / पीड़िता द्वारा आरोपी मोहम्मद असपाक के द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर दिनांक सन 2019 से माह अक्टूबर 2024 तक अलग अलग स्थानों पर ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद आरोपी मोहम्मद असपाक के द्वारा पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था|

और कही फरार हो गया था जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा करने पर थाना भिलाई नगर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं. 503/2024 धारा 64 (1), 69 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया|
और अपराध कायमी के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी मोहम्मद असपाक पिता मोहम्मद अकरम उम्र 25 साल सा चटाई क्वाटर कैंप 02 छावनी भिलाई को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीता राजपूत , प्रधान आरक्षक प्रेम कुमार सिंह, आरक्षक इसरार अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है