ब्रेकिंग
साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास और जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों में आई ते... कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न सुशासन तिहार का असर : आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कांग्रेस भवन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नारेबाजी और तोड़फोड़ से माहौल हुआ तनावपूर्ण कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार
दुर्ग

सशक्त एप्प के माध्यम से 5 वर्ष पूर्व चोरी गई एक्टिवा वाहन व आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के निर्देशन एवं  पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी के दिशानिर्देशन में “सशक्त एप्प” के माध्यम से चोरी गई वाहनों के पतासाजी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

कि इसी दौरान संदेही आशीष कुमार साहू पिता रामाधार साहू उम्र 28 वर्ष लोकनाथ नगर उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग छ.ग. को एक्टीवा न्यू सोल्ड बिना नम्बर ग्रे कलर इंजन नम्बर JF50EA0056516 एवं चेचिस नम्बर ME4JF50AHKA056844 को बेचने की फिराक में घुमते हुये|

सूचना प्राप्त होने के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी आशीष कुमार साहू को घेरा बंदी कर पकडकर वाहन के दस्तावेज के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को स्वंय का होना बताया गया|

जिस पर दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “सशक्त एप्प” पुलिस अभियान के तहत आरोपी के पास उपलब्ध वाहन का चेचिंस नंबर एवं इंजन का मिलान किया गया|

जो कि आरोपी के पास उपलब्ध वाहन चोरी का होना एवं पुलिस थाना नेवई में अपराध 296/2019 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया जिसके प्रार्थी विरेन्द्र यादव निवासी शिवनगर रूआबांधा बस्ती को बुलाकर वाहन कि पहचान कार्यवाही करायी गई|

वाहन मालिक द्वारा बरामद एक्टिवा वाहन को अपने वाहन बताया व मूल दस्तावेज के साथ वर्ष 2019 में दर्ज कराये एफआईआर की कॉफी पेश किया|

जिसको आधार मानकर आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा एक्टिवा वाहन को दिनांक 31-10-2019 को आजाद मार्केट रिसाली चित्रांश मेडिकल स्टोर के सामने दोपहर करीब 01:00 बजे चोरी करना एवं बे चने हेतु ग्राहक तलाश करना बताया। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, सउनि राजेश देवांगन, नरेन्द्र सिंह, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रोहन दुबे, रवि बिसाई, चंदन भास्कर, विकास शर्मा, संतोष कोमा, राकेश साहू का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button