सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय में “स्टाइल सेंसेशन” फैशन शो का भव्य आयोजन

दुर्ग | सेठ रतन चंद सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्टाइल सेंसेशन नमक फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा में अपने आप को सरलता और उच्चतम तरीके से प्रस्तुत करना है|



इसमें 50 से 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई थी|



जिसमें विभिन्न परिधानों में आकर विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया उक्त कार्यक्रम में निर्णायक जूही व्यास (एमआरएस इंडिया वर्ल्ड 2022-23)एवं डॉ गुंजा पिंच(मिस छत्तीसगढ़ 2022) उपस्थिति रही|
उन्होंने छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास की बहुत ही सराहना की और कहा कि इस प्रकार के प्लेटफार्म से महाविद्यालय छात्र प्राध्यापक को के आत्मविश्वास में वृद्धि कर रहा है जो कि आज के समय में बहुत ही आवश्यक है!
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद तिवारी, शशि निकाय के अध्यक्ष मनोज शर्मा वीरेंद्र शुक्ला सचिव दिलीप इंगले एवं निर्णायक के द्वारा दिए प्रज्वलन कर किया गया।
उपर्युक्त प्रतियोगिता में सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग के छात्र प्राध्यापक एवं रतन चंद सुराना विधि महाविद्यालय के छात्र प्राध्यापकों ने भी भाग लिया।
उपर्युक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर दुर्गा शुक्ला एवं पवनदीप कौर के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया|
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूजा मल्होत्रा ने कार्यक्रम की सराहना की उपर्युक्त कार्यक्रम में सुराना महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के आयोजन किया ।में सहयोग किया एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुष्मिता शर्मा एवं नेहा हीराकर करने किया।
महिला वर्ग:
- विजेता: सांची चौहान
- प्रथम रनर अप: आकांक्षा स्वर्णकार
- द्वितीय रनर अप: प्रतिभा भार्गव
पुरुष वर्ग:
- विजेता: मयंक राजपूत
- प्रथम रनर अप: अंकित देशमुख
- द्वितीय रनर अप: आकाश यादव