ब्रेकिंग
एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम - जनपद मुख्यालय एवं नगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थानों पर समाधान पेटी रखी जाएगी - प्रातः 10 बजे से... संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहे, सदैव उचित कानूनी सलाह लें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 अप्रैल तक जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम का गठन, कानूनन कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस, योजनाओं और अधिकारों की दी गई जानकारी सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन योजना 2025 अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रित मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुशासन तिहार-2025 के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चि...
कवर्धा

कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के कुचक्र में फंसे पीड़ितों को न्याय दिलाने और इस कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने सूदखोरी के मामलों में संलिप्त आरोपी भागवत साहू, निवासी मजगांव, थाना कवर्धा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में आरोपी की संपत्तियां और अवैध दस्तावेज जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया।

सूदखोरी का शिकार हुए दर्जनों परिवार

भागवत साहू पीड़ितों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर आर्थिक शोषण करता था। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में वह पीड़ितों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनके नाम पर विक्रय इकरारनामे बनवा लेता था। इससे दर्जनों परिवार आर्थिक और मानसिक बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे।

जांच और कार्रवाई का नेतृत्व

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में की गई। उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर, प्रशिक्षु उप पुलिस सिद्धार्थ चौहान, थाना कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा और साइबर सेल की टीम ने मिलकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया।

जब्त सामग्री

पुलिस ने आरोपी से निम्नलिखित सामान जब्त किया:

₹12 लाख नगद

92 ब्लैंक चेक (पीड़ितों के हस्ताक्षरित)

12 मोटरसाइकिल

1 कार

1 ट्रैक्टर (ट्राली सहित)

संपत्ति और गाड़ियों के पंजीयन दस्तावेज

मामले में दर्ज अपराध

अपराध क्रमांक 03/2025: धारा 308(2) BNS एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम

अपराध क्रमांक 04/2025: धारा 308(2) BNS एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “कबीरधाम पुलिस किसी भी प्रकार के शोषण या अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है। सूदखोरों का नेटवर्क कितना भी बड़ा क्यों न हो, इसे जड़ से खत्म किया जाएगा।”

जनता से अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि आप सूदखोरी का शिकार हैं या ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी रखते हैं, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस की प्रतिबद्धता

यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सूदखोरी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य है कि समाज को इन शोषणकारी कुप्रथाओं से मुक्त कर एक सुरक्षित और समतामूलक वातावरण तैयार किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button