पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 18 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा | जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के तहत शुक्रवार को शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी खार में जुआ खेल रहे आरोपियों पर छापा मारा गया।



मुखबिर की सूचना के आधार पर अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और अनुविभागीय अधिकारी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि 18 आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।



बरामद सामग्री:
नकद राशि: ₹5,65,000

वाहन: 1 कार, 15 मोटरसाइकिल
मोबाइल: 10 नग
अन्य सामान:
9 बंडल 52 पत्ती ताश
एक बोरी पानी पाउच
नीले रंग की ताल पतरी
आरोपियों की पहचान:
राजेश कुमार यादव (30), बंसुला, जैजैपुर
अनिरुद्ध निषाद (30), चंद्रपुर
मदन साहू (29), छपोरा
दिनेश कुमार साहू (34), चाटीपाली
ओम प्रकाश साहू (26), तेंदूदरहा
महावीर साहू (43), कैथा
लालाराम श्रीवास (33), गिरसा
गणेशाराम बघेल (42), गिरसा
जितेंद्र कुर्रे (40), कोडाभाट
मनोज मनहर (30), बेल्हा
शिवकुमार कश्यप (52), कोसला
अनिल भारद्वाज (40), बंसुला
दिनेश मनहर (42), बंसुला
हरप्रसाद केवट (30), गिधौरी
फिरंगी पटेल (35), सेमरा
विकास खुंटे (43), बाकीमोंगरा
सद्दाम सिंह जाटवर (32), सलौनीकला
लीलाधर (44), शिवरीनारायण
कानूनी प्रावधान:
आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक के नेतृत्व में सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विकास शर्मा, प्रवीण साहू, द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, और सैनिक राधेश्याम कश्यप ने अहम योगदान दिया।
पुलिस का संदेश:
जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से बच पाना नामुमकिन है।