किन्नर गैंग ने गरीब युवाओं को किया शिकार, पैसे का लालच देकर ऑपरेशन से बना रहे किन्नर

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें किन्नर गैंग गरीब युवाओं को बहला-फुसला कर और पैसे का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं।



यह गैंग इन युवाओं को कानपुर ले जाकर उनका जबरन ऑपरेशन करवाकर उन्हें किन्नर बना दे रहा है। अब तक इस गैंग ने बांदा जिले के एक दर्जन से अधिक युवाओं को शिकार बना लिया है।



घटना बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां कुछ पीड़ित युवकों ने पुलिस के पास पहुंचकर गैंग की काली करतूत का खुलासा किया।

पीड़ित युवकों ने बताया कि अतर्रा क्षेत्र में दो प्रमुख किन्नर गैंग हैं – एक का नाम कैटरीना और दूसरे का नाम मधु है।
ये गैंग गरीब युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर में उनका ऑपरेशन करवा देते हैं, जिससे वे किन्नर बन जाते हैं। जब विरोध करते हैं तो इन गैंग के सदस्य उन्हें पीटते हैं।
इन पीड़ितों में से एक, नौशाद अली उर्फ जाह्नवी, जो पहले बिसंडा की रहने वाली थी, ने बताया कि उसे किन्नर गैंग ने पैसे का लालच देकर जाल में फंसाया और कानपुर के गंगा हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा दिया, जिससे उसका लिंग परिवर्तन हो गया। यह घटना 2015 की है, और तब से वह गैंग के साथ रह रही थी।
जांच में यह भी पता चला है कि किन्नर गैंग कैटरीना और मधु कानपुर के गंगा और स्वाति हॉस्पिटल्स में इन युवाओं का ऑपरेशन करवाती हैं।
इन अस्पतालों में उनका एक एजेंट, पीयूष द्विवेदी, ऑपरेशन और हार्मोन चेंजिंग दवाइयों की व्यवस्था करता है।
इसके अलावा यह भी सामने आया कि इन गैंग के सदस्यों का अतर्रा थाने में भी संपर्क है, और पहले भी इन गैंग के खिलाफ कई शिकायतें की गई थीं, जिन्हें दबा दिया गया था।
इस मामले के सामने आने के बाद अतर्रा क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।