ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
दुर्ग

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का किया गया आयोजन

दुर्ग|  उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन कर आम जनता को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज परिवहन विभाग दुर्ग द्वारा भिलाई ट्रक, ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खुर्सीपार गेट भिलाई में आयोजन किया गया।

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  एस.एल. लकड़ा ने आम जनता के हित एवं स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाये,

वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट एवं बिना नशा पान किए वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। परिवहन निरीक्षक  विष्णु प्रसाद ठाकुर ने दुर्ग जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने वाहन चलाते समय लापरवाही नहीं बरतने पर जोर दिया। इसके साथ ही भारी माल वाहन चलाते समय छोटे वाहनों को ध्यान में रखते हुए उन्हें साईड देने, इंडिकेटर व ओवर टेक सावधानी से करने की अपील की।

यूनियन के अध्यक्ष  इंद्रजीत सिंह द्वारा भी वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक निर्धारित गति पर वाहन चलाने की अपील किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपस्थित जन सामान्य व छात्र-छात्राओं को 500 हेलमेट वितरण किया गया।

इस दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों का लर्निंग लायसेंस बनाया गया। साथ उपस्थित ड्रायवर व हेल्परों को स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच किया गया और लगभग 35 लोगों ने रक्त दान किया गया।

जागरूकता अभियान में परिवहन निरीक्षक  सुभाष बंजारे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी  लोकेश पाटिल,  हितेश राव, वार्ड पार्षद एवं यूनियन अध्यक्ष  इंद्रजीत सिंह,  अनिल चौधरी,  मुन्ना सिंह प्रितम,  प्रभु नाथ मिश्रा,  गनिखान,  पंकज सिंह,  दिकपाल, अभिशेख सहित बड़ी संख्या में भारी माल वाहक ड्राईवर, हेल्पर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button