IND vs ENG 1st T20: भारत की प्लेइंग 11 से सुंदर का ‘पत्ता कटा’; 21 वर्षीय ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका?

नई दिल्ली। IND vs ENG 1st T20: भारतीय टीम आज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है।



टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ-साथ युवा क्रिकेटरों को भी जगह मिली है, जिससे अंतिम 11 को लेकर चर्चा तेज हो गई है।



कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में सिर्फ दो स्पिनर्स, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडन गार्डन्स पर ओस के असर को देखते हुए तीसरे स्पिनर की जगह नहीं बन पाई है। इस कारण अनुभवी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का टीम में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है।
वहीं, 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के रूप में मौका मिल सकता है।
अब देखना होगा कि कोलकाता में होने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टीम की अंतिम 11 में कौन से बदलाव किए जाते हैं।