TVS शो-रूम में गंडासा लेकर गुण्डागर्दी, दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। नगर के शास्त्री नगर के पास स्थित टीवीएस शोरूम में हाथ में
गढांसा लिये घुसकर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी दे रहे थे।



इस मामले की शिकायत शो रूम के संचालक ने जब थाने में की तो पुलिस ने पता लगाकर शो रूम में गढंासा लेकर धुसने वालों को दो नाबालिग सहित चारों आरोपियों को पकडकर उनके पास से डंडा, व गंढांसा जब्त कर ली है। सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है।



रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार शाम 4:30 बजे मे कुछ गुडे बदमाशं टीवीएस शेा रूम मे अंदर प्रवेश किए। हाथ में डंडा व लोहे का गंडासा हथियार लेकर अश्लील गाली गलौच देकर जान से मार देने की घमकी देते हुए डरा धमका रहे थे। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि केम्प 1 छावनी क्षेत्र में संदिग्धों देखा गया। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्धों का पकड़ कर एक लोहे का गंडासा व बांस की लकड़ी जब्त किया गया।
आरोपियों में दलजीत सिंह उर्फ बादल पिता संजय सिह उम्र 24 वर्ष साकिन केम्प 1 शास्त्री नगर, हरप्रीत सिंह पिता स्व प्रताप सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी केम्प 1 शास्त्री नगर तथा दो नाबालिग शामिल हैं।