देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 12 में दिलचस्प मुकाबला, भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द

गरियाबंद-रायपुर | छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 12 से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी रानू सोनी का नामांकन रिटर्निंग अफसर द्वारा रद्द कर दिया गया है।



दरअसल, रानू सोनी की उम्र कम पाई गई, जिसके बाद कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी कौशल्या यादव द्वारा इसकी लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई थी। एसडीएम देवभोग, तुलसी राम मरकाम ने इस मामले में जांच के बाद भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया। जांच में यह पाया गया कि रानू सोनी की उम्र 21 वर्ष से कम थी, जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया।



अब इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी कौशल्या यादव और निर्दलीय प्रत्याशी कुंती रेंगे के बीच मुकाबला है। दिलचस्प बात यह है कि कुंती रेंगे, कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद रेंगे की मां हैं, जो पहले पार्टी के टिकट पर दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने कौशल्या यादव को टिकट दिया। इससे नाराज गोविंद रंगे ने अपनी मां कुंती रंगे को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है।

अब देखना यह है कि कांग्रेस अपने नाराज प्रवक्ता को मना पाती है या नहीं। अगर कांग्रेस गोविंद रंगे और उनकी मां को मनाने में सफल रहती है, तो यह सीट उनके लिए आसानी से जीतने वाला मुकाबला साबित हो सकता है।
इसके अलावा, देवभोग नगर पंचायत के वार्ड 11 में भी एक और दिलचस्प घटना हुई। कांग्रेस ने नेहा यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन दस्तावेजों की जांच में नेहा की उम्र 21 वर्ष से कम पाई गई। इसके बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए नेहा के देवर मनीष यादव को अपना नया प्रत्याशी घोषित किया।
अब, देवभोग नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में चल रहे इन मुकाबलों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और हर पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।