दुर्ग
दुर्ग सराफा संघ की बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव: प्रकाश सांखला फिर से अध्यक्ष नियुक्त

दुर्ग | मंगलवारा को दुर्ग सराफा संघ की बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रकाश सांखला को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाया गया



आयोजित इस बैठक मे महामंत्री बने नथमल भंडारी और कोषाध्यक्ष बने राजा कांकरिया, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई दी |


