ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुआ घूमने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है। वन विभाग ने एक वीडियो के आधार पर बताया है कि तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगलों से भटकते हुए मालगाड़ी के जरिए भिलाई पहुंचा है। DFO दुर्ग, चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि तेंदुआ पिछले दो दिनों से BSP परिसर में घूम रहा है, और उसके पंजों के निशान भी प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं।

वन विभाग के अनुसार, तेंदुए ने हाल ही में एक गाय का शिकार भी किया है। सुरक्षा को लेकर वन विभाग, CISF बल और मैत्री बाग की टीम लगातार तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। इस दौरान, वन विभाग ने 7 रेस्क्यू टीमों का गठन किया है, जिनमें विशेषज्ञ, CISF और मैत्री बाग के सदस्य शामिल हैं।

तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे और ड्रोन की मदद से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, पिंजरे में चारा रखकर तेंदुए को फंसाने की कोशिश की जा रही है। यदि तेंदुआ किसी सुरक्षित स्थान पर पाया जाता है, तो उसे ट्रैंक्विलाइजर गन से बेहोश किया जाएगा।

DFO परदेशी ने नागरिकों से अपील की है कि वे रात के समय अकेले सुनसान स्थानों पर न जाएं और सुरक्षा उपायों का पालन करें। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इस घटना ने पूरे भिलाई क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और लोग तेंदुए की गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है, और जल्द ही इस मुद्दे पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button