प्रेमलता गुलाब देशमुख ने जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल किया नामांकन

दुर्ग। क्षेत्र क्रमांक 13 से प्रेमलता गुलाब देशमुख ने जनपद सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। प्रेमलता गुलाब देशमुख, जो कि स्वतंत्र पत्रकार गुलाब देशमुख की पत्नी हैं, इस बार जनपद पंचायत सदस्य बनने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं।



नामांकन के बाद प्रेमलता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे क्षेत्र के लोग लगातार मेरे पति को समस्याओं के समाधान के लिए फोन करते हैं। कई मुद्दों को वे मीडिया के माध्यम से उठाते हैं और कई मामलों को वे अपने स्तर पर सुलझाते हैं। हालांकि, कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका समाधान बिना नेतागिरी के संभव नहीं है। उनके कार्यों को देखकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा। अब क्षेत्र में मुझे जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जीत-हार अपनी जगह है, पर संघर्ष हर किसी के जीवन का हिस्सा है।”



उन्होंने आगे कहा, “मेरे पति वंचित तबकों के लिए आवाज उठाते हैं, और अगर मैं चुनाव जीतने में सफल होती हूं तो इन मुद्दों को जनपद सदन में उठाऊंगी। योजनाएं सही तरीके से लोगों तक पहुंचेंगी और क्षेत्रवासियों के काम बनेंगे। यही वजह है कि मुझे समाज सेवा में कदम रखना पड़ा।”

वर्तमान में, इस सीट से कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, और चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्मा रहा है। प्रेमलता का मानना है कि संघर्ष के बिना जीवन अधूरा होता है, और उन्होंने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर यह कदम उठाया है।