ब्रेकिंग
Breaking: दुर्ग इंदिरा मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र, दल-बल के साथ की गई कार्रवा... प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने ली समिति के सदस्यों के साथ कर्मशाला विभाग,विधुत विभाग की बैठक जब गाँव थिरका अपने गुरुओं के लिए: डीजे, गुलाल और ढोल के साथ दी गई विदाई एनएसएस कैंप में नमाज पढ़वाने का मामला: प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने तड़के घर से उठाया, अन्य आरोपितो... अनुकंपा नियुक्ति पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: परिवार में एक सदस्य सरकारी सेवा में होने पर नहीं मिलेगा... पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया के परिजनों को 20 लाख की सहायता देगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री सा... महिलाओं को आर्थिक संबल: महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी, 648 करोड़ रुपए ट्रांसफर खेलो इंडिया चयन ट्रायल में मर्रा-पाटन की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दम अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
भिलाई

भिलाई में Rungta Carnival में प्रसिद्ध सिंगर Madhur Sharma ने अपनी मधुर आवाज से बिखेरा जादू

भिलाई।  भिलाई के संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई द्वारा कार्निवाल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 7th फरवरी को सिंगर, कंपोजर एंड सांग राइटर मधुर शर्मा ने लाइव परफॉरमेंस किया।

उनके गाये गीतों पर स्टूडेंट्स ने जमकर डांस किया। सीटियां बजाई । मधुर शर्मा ने अपनी प्रभावशाली परफॉरमेंस से संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के परिसर को ऊर्जादायक बना दिया एवम दर्शको में जोश भर दिया।

कार्निवाल में खेल कूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुल 72 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । जिसमे 46 खेल कूद एवम 26 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, ग्रुप एवम सोलो डांस, बैटल ऑफ़ डांस, अंताक्षरी, मास्टरशेफ सहित रैप सांग, रील्स, फोटोग्राफी समेत अन्य आयोजन शामिल है।

इस अवसर पर संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भिलाई के चेयरमैन संजय रूंगटा, डायरेक्टर डॉ साकेत रूंगटा, रजनी रूंगटा हर्षा रूंगटा, सभी संस्थानों के प्रिंसिपल, डीन एवम अन्य स्टाफ उपस्तिथ थे। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button