रिसाली महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने न्यायिक प्रक्रिया का किया अवलोकन

रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के निर्देशन में राजनीतिक विज्ञान एवं समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को शैक्षणिक अध्ययन के तहत जिला न्यायालय दुर्ग में विधि की न्यायिक प्रक्रिया का अवलोकन कराया गया|



इस दौरान विद्यार्थियों ने जिला न्यायालय में विभिन्न सत्र में चल रही न्यायिक प्रक्रिया जैसे क्रिमिनल न्यायालय, कुटुंब न्यायालय,सिविल न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।




न्यायालय के जजों ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों से चर्चा की एवं कानून का शासन, संविधान मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। महाविद्यालय के राजनीतिक
विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डॉ नागरत्ना गनवीर ,समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. निवेदिता मुखर्जी भूगोल की विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.विनीता
एवं बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी सम्मिलित रहे। इस अध्ययन में एडवोकेट डॉक्टर नागेंद्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा |