वार्ड 31 की निर्दलीय प्रत्याशी नीता जैन ने रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

दुर्ग | दुर्ग के आपपुरा वार्ड 31 से निर्दलीय प्रत्याशी नीता जैन ने वार्ड के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है।



उनका आरोप है कि मतदान केंद्र पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मतदाताओं के हस्ताक्षर के बदले स्वयं के हस्ताक्षर रजिस्टर में किए, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है।



नीता जैन ने आरोप लगाया कि रिटर्निंग ऑफिसर की यह कार्रवाई चुनाव नियमों का उल्लंघन है और मतदाताओं के अधिकारों का हनन करती है।

इसके साथ ही उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किए गए हस्ताक्षर की कापी की मांग भी की है, ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
नीता जैन का कहना है कि चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए, और ऐसे मामलों में चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाना चाहिए।
फिलहाल, यह मामला प्रशासन के समक्ष पहुंच चुका है और इसकी जांच की जा रही है।