ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप तनिष्क में दिनदहाड़े 4.25 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़:शहर के प्रतिष्ठित तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े सोने की चेन चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में आया और करीब 4.25 लाख रुपये की चेन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।



मिली जानकारी के अनुसार, **रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में एक युवक क्षितिज अग्रवाल (27 वर्ष) अपनी कार से पहुंचा। उसने शोरूम के कर्मचारियों से सोने की चेन दिखाने की बात कही। जब कर्मचारी ने उसे चेन दिखाई, तो वह अचानक चेन लेकर दिनदहाड़े कार से फरार हो गया।




पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप सिंह ने बताया कि चोरी हुई सोने की चेन की कीमत करीब 4.25 लाख रुपये है। घटना के बाद कर्मचारियों ने तुरंत सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी शहर के एक बड़े होटल संचालक का बेटा है, और घटना को दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
सिटी कोतवाली प्रभारी थाना प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि मैनेजर की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 309 और 4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस घटना से शहर में व्यापारियों और ज्वेलरी शोरूम संचालकों के बीच चिंता बढ़ गई है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।