थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में अवैध कारोबार एवं गुण्डा बदमाश असामजिक तत्वों के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।



दिनांक 07.03.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि पंचशील नगर चंद्रशेखर स्कूल दुर्ग के पास दो व्यक्ति वाहन अल्टो वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 2329 में बैठकर धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है,



मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01. सागर बेलदार पिता मनोहर बेलदार उम्र 30 साल निवासी बेलदारपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.),

अक्षय सोनी पिता रतनलाल सोनी उम्र 28 साल निवासी पंचशील नगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से एक धारदार चाकू कीमती 200/- रू. एवं एक अल्टो वाहन कीमती 2,00,000/- रू. को जप्त कर गिरफ्तार किया गया
एवं नयापारा चौक दुर्ग के पास दो व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. अंकुश यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 04 नीरज स्कूल के पास गयानगर दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.), 02. आकाश यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 साल निवासी केजू राईस मिल चौक वार्ड क्र. 02 राजीव नगर दुर्ग,
थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से एक-एक धारदार चाकू कीमती 200-200/- रू. को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त मामलों में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. छत्रपाल नेताम, शाहिद खान, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, डूमन साहू एवं संदीप सिंह की सराहनीय योगदान रही।