शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा के मध्य संबंध पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

दुर्ग | सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग में दिनांक 20/03/2025 को “शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा के मध्य संबंध” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।



जिसमें वार्ताकार के रूप में डॉ. दिनेश कुमार नामदेव संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, उपस्थित थे।



“उन्होने कहा कि शारीरिक शिक्षा, शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है जिसके अभाव में छात्रों का सर्वांगिण विकास संभव नहीं है क्योकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और शारीरिक शिक्षा शरीर और मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ बनाती है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाकांती सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन अर्चना षडंगी किडाधिकारी के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा स्टॉफ एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्राध्यापक उपस्थित थे।जिला शिक्षण समिति के अध्यक्ष इजि. प्रवीणचंद्र तिवारी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की