बालोद
बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 2 महिलाएं घायल

बालोद,: बालोद जिले के थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।



मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे 930 पर ग्राम जमरूवा के पास हुआ। तीन बाइक सवार आपस में टकरा गए, जिसमें दो बाइक सवार और एक बच्चा की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।



सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही, मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
